Siyasi Kissa BSP Chief mayawati: बीएसपी चीफ (BSP Chief) मायावती (Mayawati) को अपने करियर में जितनी चुनौती बीजेपी (BJP), सपा (SP) और कांग्रेस (Congress) जैसी विरोधी पार्टियों ने नहीं मिली। उससे ज्यादा चुनौती का सामना उन्हें घरेलू मोर्चे पर करना पड़ा। अपनी बायोग्राफी 'माई लाइफ ऑफ स्ट्रगल एंड द पाथ ऑफ द बहुजन मूवमेंट' में (My Life of Struggle and The Path of the Bahujan Movement) बहन जी (Bahen Ji) ने खुद बताया है कि कैसे अपने पिता को गलत साबित करने के लिए बसपा (BSP) नेता ने एक ही साल में नौवीं, दसवीं और ग्यारहवीं की परीक्षा (Exam) पास कर ली थी। सियासी किस्सा में आज बात किसी जमाने में तबादला क्वीन के नाम से मशहूर रहीं बहन जी ने उस पक्ष की, जहां वो सरकारी अफसरों (Government Officers) पर मेहरबानी करती भी नजर आती थीं।